उत्तर कोरिया ने नवीनतम मिसाइल परीक्षण की तस्वीरें प्रकाशित की
प्योंगयांग, 30 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपनी नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) की तस्वीरें प्रकाशित कीं। इससे एक दिन पहले ही उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की निगरानी में मिसाइल लॉन्च की गई थी।
सरकारी समाचार पत्र ‘रोडोंग सिनमुन’ द्वारा 42 तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं जो आईसीबीएम ह्वासोंग-15 की विशेषताओं का प्रदर्शन करती है।
कोरियाई समाचार पत्र के अनुसार, किम ने इस मिसाइल को ‘त्रुटीहीन ‘ करार दिया है।
‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को उत्तर कोरिया ने घोषणा कर कहा था किउसकी नवीनतम मिसाइल बड़ा परमाणु बम ले जाने में सक्षम है और पूरा अमेरिका इसकी जद में है।
गुरुवार को जारी हुई तस्वीरों में मिसाइल के लॉन्च की तैयारी और उसके दागे जाने के दौरान की तस्वीरें हैं। साथ ही तस्वीरों में किम नियंत्रण कक्ष से और बाहर से भी मिसाइल लॉन्च की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।