अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने थेरेसा मे को लगाई फटकार

वाशिंगटन, 30 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक दक्षिणपंथी पार्टी के तीन मुस्लिम विरोधी वीडियो रीट्वीट करने पर मचे बवाल पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की प्रतिक्रिया से भड़ककर ट्रंप ने उन्हें सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई है। ट्रंप ने बुधवार रात ट्वीट कर कहा, थेरेसा में मुझे पर ध्यान नहीं दें। ब्रिटेन में पनप रहे विध्वंसक कट्टर इस्लामिक आतकंवाद पर ध्यान दें। हम ठीक ठाक हैं।

ब्रिटेन के दक्षिणपंथी पार्टी ‘ब्रिटेन फर्स्ट’ के तीन मुस्लिम विरोधी वीडियो ट्रंप द्वारा रीट्वीट करने के बाद थेरेसा की प्रवक्ता ने उनकी आलोचना की थी, जिसके बाद प्रतिक्रियास्वरूप ट्रंप ने उन्हें फटकार लगाई है।

हालांकि, ट्रंप ने जिस ट्विटर हैंडल को टैग करके ट्वीट किया, वह थेरेसा मे का नहीं बल्कि थेरेसा स्क्रीवनर नाम की महिला का था लेकिन इसके कुछ मिनटों बाद ट्रंप ने ट्वीट डिलीट कर थेरेसा मे के ट्विटर हैंडल के साथ पोस्ट किया।

इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने ब्रिटेन की पार्टी ‘ब्रिटेन फर्स्ट’ के नेता जेडन फरैनसन के तीन विवादित वीडियो रीट्वीट किए थे, जिसमें कथित तौर पर मुसलमानों का एक समूह एक लड़के को छत से धक्का देता नजर आ रहा है।

एक अन्य वीडियो में एक मुसलमान वर्जिन मेरी की प्रतिमा नष्ट कर रहा है और तीसरे वीडियो में एक मुस्लिम प्रवासी बैसाखी लिए एक डच लड़के को मार रहा है।

थेरेसा की प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि थेरेसा द्वारा ट्रंप को ब्रिटेन यात्रा के लिए दिया गया निमंत्रण जस का तस रहेगा लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने वीडियो साझा कर गलत किया है।

ट्रंप के इस कदम की व्यापक आलोचना हो रही है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ब्रिटेन का खुले, सहिष्णु समाज के तौर पर गौरवशाली इतिहास रहा है और यहां घृणित बयानबाजी की कोई जगह नहीं है।

विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने ट्रंप द्वारा वीडियोज को रीट्वीट करने को घृणित, खतरनाक और समाज के लिए खतरा बताया।

उन्होंने और कई सांसदों ने ट्रंप का ब्रिटेन दौरा रद्द करने की मांग की।

द गार्डियन के मुताबिक, हालांकि, व्हाइट हाउस ने ट्रंप के इस कदम का बचाव किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close