Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू एवं कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, पांच आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 5आतंकवादी मारे गए। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, “पखेरपोरा इलाके के फुटलीपोरा गांव में हुई मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इसके बावजूद अभी भी जम्मू कश्मीर में 200 के करीब आतंकी सक्रिय है लेकिन सुरक्षाबलों का मानना है कि जल्द ही इनका भी सफाया हो जाएगा. अब इनके पास अब दो ही विकल्प बचते हैं. या तो सरेंडर करें नहीं तो मारे जायेंगे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने गांव को घेर लिया। सुरक्षाबलों को करीब आता देख उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाई। पुलिस ने कहा कि पखेरपोरा चौक में सेना की भीड़ के साथ झड़प में एक किशोर घायल हो गया।

भीड़ ने फुटलीपोरा गांव में सहायता पहुंचाने जा रहे सैन्य काफिले पर पत्थरों से हमला कर दिया था। भीड़ द्वारा पथराव के बाद सेना ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की, जिसमें सिनार अहमद (15) घायल हो गया। अहमद को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जिले में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close