अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया : ज्वालामुखी से राख निकलने के कारण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बंद

जकार्ता, 30 नवंबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया प्रशासन ने बाली द्वीप में स्थित अगुंग ज्वालामुखी से निकलने वाली राख के प्रभाव के कारण गुरुवार को पश्चिम नुसा तेंगारा प्रांत के लोम्बोक में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया है। परिवहन मंत्रालय ने घोषणा की कि यह हवाईअड्डा सुबह 10.37 बजे से रात 12 बजे तक बंद रहेगा।

लोम्बोक हवाईअड्डे को सोमवार को बंद करने के बाद मंगलवार को वापस खोल दिया गया था।

लोम्बोक इंडोनेशिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

बाली के नगुराह राय हवाई अड्डे के बंद रहने के दौरान लोम्बोक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को एक विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

अगुंग ज्वालामुखी को लेकर जारी अलर्ट अभी भी उच्चतम स्तर पर है।

आखिरी बार वर्ष 1963 में ज्वालामुखी में हुए विस्फोट में 1500 से अधिक लोग मारे गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close