Main Slide

राहुल ने फिर ली मोदी की चुटकी, बोले-एक्टिंग में अमिताभ के बाप है पीएम

 

विसावदर। गुजरात में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी में तनातनी बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर मोदी राहुल पर दबाव बना रहे हैं। ठीक उसी तरह राहुल गांधी भी लगातार पीएम मोदी पर तीखा हमला कर रहे हैं। दोनों नेता एक दूसरे पर चुटकी लेने से भी नहीं चूकते हैं।

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मोदीजी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी बेहतर अभिनेता हैं।

सावरकुंडला में रैली को चुनावी भाषण के दौरान राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जबर्दस्त अभिनेता हैं और अमिताभ बच्चन से भी बेहतर।

उन्होंने आगे कहा कि अमूमन किसी अभिनेता को रोने के लिए कॉंटैक्ट लेंस की जरूरत होती है ताकी उससे आंखों में जलन होती है और आंसू टपक पड़ते हैं। लेकिन नरेद्र्र मोदीजी को अपनी आंखों से आंसू गिराने के लिए किसी कॉंटैक्ट लेंस की जरुरत नहीं पड़ती।

इससे पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के एक संयंत्र में बन रही टाटा नैनो कार की मांग में आई भारी गिरावट का हवाला देते हुए सवाल उठाया था कि इस मेक इन इंडिया परियोजना की विफलता का जिम्मेदार कौैन है।

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में उन्होंने कहा, प्रधानंमत्री की महत्वकांक्षी मेक इन इंडिया परियोजना मर गई है।

गुजरात के करदाताओं का 33 हजार करोड़ राख में तब्दील हो गया है। इसकी जवाबदेही किसकी है? ट्वीट के साथ राहुल ने बाजार में कार की विफलता की एक रिपोर्ट भी साझा की है।

रिपोर्टो के मुताबिक, कार के ऑर्डर न मिलने के कारण इसका उत्पादन बंद किया जा रहा है। टाटा मोर्टस की नैनो कार का यह संयंत्र गुजरात के अहमदाबाद जिले के साणंद में है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close