फुकुओका मैराथन के लिए तैयार युगांडा एथलीट स्टीफन
कम्पाला, 30 नवंबर (आईएएनएस)| ओलम्पिक खेलों-2012 में स्वर्ण पदक जीतने वाले युगांडा के एथलीट स्टीफन किप्रोटिक ने जापान के फुकुओका मैराथन में हिस्सा लेने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किप्रोटिक ने कहा, मैंने काफी कड़ी मेहनत की है और मेरा शरीर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है।
किप्रोटिक ने कहा, मैंने जापान में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बार मैं एक और बेहतरीन प्रदर्शन दूंगा।
युगांडा के स्टार एथलीट इस साल अपनी मां और स्थानीय प्रबंधक के निधन के कारण दो बड़ी मैराथन में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन अब वह प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं।
किप्रोटिक ने कहा, मेरे करीबी लोगों के निधन के बाद यह साल मेरे लिए काफी मुश्किल रहा, लेकिन मुझे आशा है कि मैं इस सीजन का समापन सही रूप में करूंगा।
युगांडा एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डोमिनिक ओटुचेट ने कहा कि जापान में होने वाली इस मैराथन के जरिए किप्रोटिक अगले साल अप्रैल में आस्ट्रेलिया में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की बेहतर रूप से तैयारी कर पाएंगे।