अन्तर्राष्ट्रीय

वीडियो रिट्वीट पर थेरेसा के बयान पर भड़के ट्रंप

वाशिंगटन, 30 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें ब्रिटेन में पनप रहे आतंकवाद पर ध्यान देने की जरूरत है। थेरेसा ने ट्रंप द्वारा दक्षिणपंथी समूह के तीन मुस्लिम विरोधी वीडियो रिट्वीट करने पर उनकी आलोचना की थी।

बीबीसी ने ट्रंप के ट्वीट के हवाले से बताया, मुझ पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ब्रिटेन में पनप रहे आतंकवाद पर ध्यान दीजिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले ब्रिटेन के दक्षिणपंथी समूह के तीन भड़काऊ वीडियो शेयर किए थे।

थेरेसा की प्रवक्ता ने कहा था, राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ऐसा करना गलत है।

अमेरिका और ब्रिटेन निकट संबंधी हैं और आमतौर पर दोनों का संबंध विशेष रहा है।

ट्रंप ने जो तीन वीडियो शेयर किए हैं, उन्हें दक्षिणपंथी पार्टी ब्रिटिश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के पूर्व सदस्यों के समूह ब्रिटेन फर्स्ट के उपनेता जैदा फ्रैंनसन ने पहले पोस्ट किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close