राष्ट्रीय

सिंगापुर के रक्षामंत्री ने फिर की तेजस की तारीफ

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)| सिंगापुर के रक्षामंत्री एनजी इंग हेन ने बुधवार को एक बार फिर भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ की तारीफ की।

एनजी मंगलवार को तेजस की उड़ान भरने के बाद विमान और पायलट दोनों से प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा, अक्सर ऐसा नहीं होता है कि दूसरे देश के रक्षामंत्री को हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने का सौभाग्य प्राप्त हो और जैसा कि कल मैंने कहा था कि मैं पायलट और विमान से बेहद प्रभावित हूं।

एनजी ने पश्चिम बंगाल के कलैकुंडा वायुसेना अड्डे पर तेजस में उड़ान भरी थी। वहां सैन्य अभ्यास के लिए बेंगलुरू से दो तेजस विमान मंगाए गए थे।

वैमानिक विकास अभिकरण में उड़ान परीक्षण के परियोजना निदेशक (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) ए. पी. सिंह ने करीब आधा घंटे की संक्षिप्त यात्रा के लिए अतिथि सिगापुर के मंत्री को विमान में लेकर उड़ान भरी थी।

एनजी ने मंगलवार को तेजस को ‘बेहतरीन विमान’ बताया था, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा था कि सिंगापुर लड़ाकू जेट विमान खरीदना चाहता है।

वैमानिक विकास अभिकरण की ओर से देसी तकनीक से विकसित और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया यह चौथी पीढ़ी का विमान है, जो 1,350 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इसकी मारक क्षमता दुनिया के सबसे अच्छे लड़ाकू विमान, जिसमें फ्रांस का मिराज 2000 और अमेरिकी विमान एफ-16 और स्वीडिश विमान ग्रिपेन शामिल है, के समान है।

इसे जुलाई 2016 में भारतीय वायुसेना के 45वें स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था। वर्तमान में सालाना आठ विमान से इसका निर्माण दोगुना कर 16 करने की योजना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close