गोवा के सबसे बड़े कब्रिस्तान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक
पणजी। पणजी नगरपालिका की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार यहां सबसे बड़े मुस्लिम कब्रिस्तान में लाउडस्पीकर के जरिए प्रार्थना करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पणजी के निगम आयुक्त अजीत रॉय ने इस सप्ताह की शुरुआत में यहां जारी एक आदेश में कहा कि पास के इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए यह आदेश पारित किया गया है।
नवंबर 24 के आदेश में कहा गया है, “सेंट इनेज, पणजी में आसपास के क्षेत्रों द्वारा इसकी सूचना दी गई हैं कि सेंट इनेज में स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में बहुत ही उच्च डेसिबल के साथ लाउडस्पीकर/सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से प्रार्थना की जाती है।”
आदेश जारी होने के दौरान पणजी में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव चल रहा था। आदेश में कहा गया है, “समुदाय को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आसपास के क्षेत्र में सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए कब्रिस्तान में लाउडस्पीकर/सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से प्रार्थना ना की जाए।”