राष्ट्रीय

केरल : जदयू राज्यसभा सदस्य ने नीतीश गुट से अलग होने की इच्छा जताई

कोझिकोड, 29 नवंबर (आईएएनएस)| जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य एम.पी. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुट के सदस्य नहीं बने रहेंगे।

केरल में जनता दल युनाइटेड (जद-यू) का नेतृत्व वीरेंद्र कुमार करते हैं। यह कांग्रेस की अगुवाई वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की सहयोगी पार्टी है। वीरेंद्र कुमार बीते साल केरल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

वीरेंद्र कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि अब उनके दिमाग में सिर्फ जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार की राजनीति से बचने की बात है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा, मैं नीतीश कुमार की पार्टी से राज्यसभा सदस्य नहीं रहूंगा। मैं जनता दल (सेक्युलर) की केरल इकाई के नेताओं विधायक सी.के नानु व के.कृष्णनकुट्टी से भी बात की है, लेकिन मुझे तीसरे विधायक व राज्य जल संसाधन मंत्री मैथ्यू टी. थॉमस से बात करनी है। मुझे जद (सेक्युलर) के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है।

वीरेंद्र कुमार (80) ने जद (यू) के राष्ट्रीय नेतृत्व में नहीं रहने की इच्छा जाहिर करने के साथ स्पष्ट तौर पर सोशलिस्ट जनता डेमोक्रेटिक (एसजेडी) को फिर से जीवित करने के संकेत दिए, जिसे उन्होंने शरद यादव की अगुवाई वाले जद (यू)में 2014 में विलय कर दिया था। एसजेडी का गठन 2009 में किया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close