उप्र : शाहजहांपुर के गांव में दीवार से दबकर 3 बच्चों की मौत
शाहजहांपुर, 29 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के एक गांव में बुधवार को कच्ची कोठरी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिले के कांट ब्लॉक के सरथौली गांव निवासी रामकुमार की कच्ची कोठरी की दीवार बुधवार सुबह गिर गई, जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई। इनके नाम सीमा, गणेश और शारदा हैं। मरने वाले सभी तीन बच्चों की उम्र चार से बारह साल के बीच है। हादसे में रामकुमार और उसका बेटा प्रांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना पाकर डीएम नरेंद्र कुमार सिंह और एसपी के.बी. सिंह तत्काल गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को सरकारी पक्का आवास देने और आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
बुधवार सुबह रामकुमार अपनों बच्चों के साथ घर की लिपाई कर रहे थे, तभी अचानक पश्चिम तरफ की दीवार गिर गई। इस हादसे में पांच लोग दीवार के नीचे दब गए। आनन-फानन में गांव वालों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला। एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद गणेश, शारदा और सीमा को मृत घोषित कर दिया।