अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रंप के साथ बैठक रद्द की

वाशिंगटन, 29 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी कांग्रेस के डेमोक्रेटिक पार्टी से संबद्ध नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बैठक को रद्द कर दिया है। यह फैसला ट्विटर पर ट्रंप द्वारा डेमोक्रेट नेताओं पर निशाना साधने के बाद लिया गया।

बीबीसी की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, रिपब्लिकन पार्टी से संबंद्ध ट्रंप ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि सरकार को वित्त पोषित करने को लेकर (डेमोक्रेट नेता) नैंसी पेलोसी और चक शूमर के साथ सहमति तक पहुंचा जा सकता है।

डेमोक्रेट सदस्यों का कहना है कि ट्रंप के बजाए वह रिपब्लिकन सांसदों के साथ बातचीत करेंगे।

संघीय आर्थिक कार्यकलाप के ठप पड़ जाने का खतरा रिपब्लिकन के लिए इस महीने की बड़ी चुनौतियों में से एक है।

पार्टी के सांसदों पर एक दूरगामी कर योजना को पारित करने का भी दबाव है, जिसे वे इस साल के अंत तक राष्ट्रपति के पास भेज सकते हैं।

सीनेट बजट समिति ने मंगलवार को रिपब्लिकन कर बिल को पार्टी लाइन के आधार पर 12-11 वोटों से मंजूरी दे दी।

ट्रंप ने कैपिटल हिल में सांसदों की बैठक के बाद मंगलवार को बिल के बारे में कहा, मुझे लगता है कि हम इसे पारित करने जा रहे हैं।

डेमोक्रेट ने बातचीत का सुझाव दिया था जो ओबामा शासनकाल के दौरान एक कार्यक्रम को बचाने पर निर्भर है। यह कार्यक्रम गैर दस्तावेजी आव्रजकों को, जो बच्चों के रूप में अमेरिका में दाखिल हुए थे, यहां ठहरने की इजाजत देता है।

ट्रंप ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, चक और नैन्सी के साथ बैठक सरकार के खुले होने और काम करने के बारे में है।

उन्होंने कहा, समस्या यह है कि वे चाहते हैं कि हमारे देश में अवैध आव्रजक बिना जांच के आते रहें। वे अपराध से निपटने में कमजोर हैं और करों में खासी बढ़ोतरी चाहते हैं। मुझे सहमति होती नहीं दिख रही है।

सदन में डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी और चक शूमर ने बाद में एक संयुक्त बयान जारी किया जिसमें अचानक बैठक रद्द करने की बात कही गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close