कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे ब्राजील के पूर्व मिडफील्डर रोबर्टो
रियो डी जनेरियो, 29 नवंबर (आईएएनएस)| ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर जे रोबर्टो अगले साल साओ पाउलो के फुटबाल क्लब पाल्मेरास के कोचिंग स्टॉफ से जु़ड़ेंगे। रोबर्टो का लक्ष्य अब कोचिंग करियर की शुरुआत करना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 43 वर्षीय रोबर्टो ने सोमवार को एक खिलाड़ी के तौर पर अपने 24 साल के करियर से संन्यास ले लिया।
पाल्मेरास के लिए ब्राजील सेरी-ए लीग में बोटाफोगो के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का अंतिम मैच खेला। इसमें उनकी टीम विजयी रही।
रोबर्टो ने एक बयान में कहा, मैं छुट्टियों पर जा रहा हूं। मैंने अभी अपने काम के बारे में कोई चर्चा नहीं की है, लेकिन मैंने पहले ही स्टॉफ सदस्य के रूप में मिले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
रोबर्टो साल 2015 में ग्रेमियो से निकलकर पाल्मेरास में शामिल हुए थे। उन्होंने ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए 84 मैच खेले हैं। वह 1998 और 2006 में ब्राजील की विश्व कप टीम का हिस्सा भी थे।
अपने करियर में उन्होंने रियल मेड्रिड और जर्मनी के बायर्न म्यूनिख क्लब का भी प्रतिनिधित्व किया था।