ओजोन परत के संरक्षण के लिए ब्राजील को मिले 48 लाख डॉलर
रियो डि जिनेरियो, 29 नवंबर (आईएएनएस)| ब्राजील सरकार को ओजोन परत की सुरक्षा संबंधी काम जारी रखने के लिए 48 लाख डॉलर मिले हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पर्यावरण मंत्रालय ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि मॉन्ट्रियल में हालिया बैठकों के दौरान धन देने के मामले में सहमति बनी, जिसमें ब्राजील ने मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के हिस्से के रूप में हानिकारक यौगिक पदार्थो को खत्म करने के अपने कार्यो को प्रस्तुत किया। ये यौगिक पदार्थ ओजोन परत को क्षीण करते हैं।
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए जिम्मेदार कार्यकारी समिति ने इस धनराशि के लिए मंजूरी दी है।
पर्यावरण संबंधी चिंताओं जैसे अमेजन के वनों की कटाई के बावजूद प्रोटोकॉल द्वारा निर्धारित लक्ष्य में योगदान देने के लिए ब्राजील को पुरस्कृत किया गया है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ब्राजील ने हालिया वर्षो में प्रदूषणकारी गैसों के उत्सर्जन में 34 फीसदी की कटौती की है।
ब्राजील 2010 में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का हिस्सा बना था। तब से उसे ग्रीन हाउस गैसों को खत्म करने के मकसद से मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल लागू करने के लिए बहुपक्षीय कोष से 3.5 करोड़ डॉलर मिल चुके हैं।