बिहार में लुढ़का पारा, ठिठुरन बढ़ी
पटना, 29 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। इस बीच चल रही ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है तथा तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
बिहार के गया का बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस, पटना का 10.4 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 9.4 डिग्री तथा पूर्णिया का 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस था।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने तथा देर रात कोहरा छाने के आसार जताए हैं। विभाग का कहना है कि एक दिसंबर के बाद तापमान में परिवर्तन के आसार हैं। एक दिसंबर के बाद राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे तथा बूंदाबांदी भी हो सकती है।
पटना का बुधवार का अधिकतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं।