गोल्फ : लाहिरी, चौरसिया यूरोएशिया कप के लिए एशियाई टीम में
शाह आलम (मलेशिया), 28 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष गोल्फ खिलाड़ी अर्निबान लाहिरी और एस.एस.पी चौरसिया को मंगलवार को यूरो एशिया कप के लिए चुनी गई टीम एशियाई टीम में चुना गया है।
इस टीम के कप्तान भारत के ही अर्जुन अटवाल होंगे। एशियन टूर द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार विश्व की 65वीं वरीयता प्राप्त लाहिरी, 37वें स्थान पर मौजूद जापान के युटा इकेडा, 57वां स्थान हासिल करने वाले चीन के ली हाओ टोंग और 59वें स्थान पर मौजूद थाईलैंड के किराडेक अफिबार्रनाट एशियाई टीम में जगह बनाने के दावेदार थे।
चौरसिया के साथ थाईलैंड के पचारा खोंगवाटामाई, पूम साकसानसिन और मलेशिया के गेविन ग्रीन एशियाई खिलाड़ियों की ऑर्डर ऑफ मेरिट से एशियाई टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
यह स्पर्धा अगले साल 12 से 14 जनवरी तक ग्लेनमैरी गोल्फ एंड कंट्री में खेली जाएगी।
अटवाल ने कहा, मैं अपनी टीम की घोषणा से खुश हूं जिसमें युवा खिलाड़ी हैं। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अंडर-20 के हैं, लेकिन उन्होंने काफी सफलता हासिल की है और अपने आप को स्थापित किया है।
यूरोएशिया कप में 24 मैच खेले जाएंगे।