पंजाब विधानसभा में ऑडियो क्लिप को लेकर हंगामा
चंडीगढ़, 28 नवंबर (आईएएनएस)| पंजाब विधानसभा में मंगलवार को हंगामे का माहौल रहा।
आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों ने कथित ऑडियो क्लिप की सीबीआई जांच की मांग की, जिसमें एक वकील उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की तरफ से आप के विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ एक मामले में फैसले के लिए कथित तौर पर पैसे की मांग कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक सदन के मध्य में जमा हो गए और प्रश्नकाल शुरू होने नहीं दिया।
खैरा ने वकील के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की, जो कथित तौर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए दलाली कर रहा था।
खैरा ने कहा कि निहित स्वार्थी तत्व अनुचित साधनों के जरिए उन्हें मादक पदार्थो के मामले में फंसाने की कोशिश हो रहे हैं।
दूसरी ओर, शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने कांग्रेस सरकार पर पंजाब के किसानों का कर्ज माफ करने के अपने वादे को नहीं लागू करने को लेकर हमला बोला।
अकाली दल व आप विधायकों में पंजाब में मादक पदार्थ के मुद्दों पर तीखी नोकझोंक हुई।
आप विधायकों ने ड्रग्स रैकेट पर विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की।
इस हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
आप विधायकों ने बाद में विधानसभा सत्र को बहुत छोटा किए जाने क मुद्दे पर बहिर्गमन किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की लंबे सत्र की मांग की उपेक्षा की गई। उन्होंने मांग की कि सत्र कम से कम सात दिनों का होना चाहिए।