केन्याटा ने केन्या के राष्ट्रपति पद की शपथ ली
नैरोबी, 28 नवंबर (आईएएनएस)| उहुरु केन्याटा ने मंगलवार को विदेशी अतिथियों और हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के सामने केन्या के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, 26 अक्टूबर को दोबारा हुए राष्ट्रपति चुनाव में केन्याटा ने जीत हासिल की थी जिसके बाद यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ।
राजधानी नैरोबी के नेशनल स्टेडियम में समर्थकों की करतल ध्वनि के बीच केन्याटा ने शपथ ली। केन्याटा का कार्यकाल पांच साल का होगा।
इससे पहले विदेश मामलों की प्रधान सचिव मोनिका जुमा ने कहा था, हमें विदेशों से कई बधाई संदेश प्राप्त हुए और 43 प्रतिनिधिमंडलों ने समारोह में उपस्थिति की पुष्टि की है।
देश की सर्वोच्च अदालत ने अनियमितताओं के कारण 8 अगस्त को हुए चुनाव को रद्द कर दिया था। इसमें भी केन्याटा विजयी हुए थे। अदालत के आदेश पर दोबारा हुए चुनाव में केन्याटा फिर विजयी रहे। दोबारा हुए चुनाव का विपक्षी उम्मीदवार रायला ओडिंगा ने बहिष्कार किया था।