पटना-वास्को डि गामा एक्सप्रेस बेपटरी होने के मामले में अधिकारी निलंबित
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)| रेलवे ने पिछले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मानिकपुर में पटना-वास्को डि गामा एक्स्प्रेस के पटरी से उतरने के मामले में मंगलवार को एक पीडब्ल्यू (परमानेंट वे) इंचार्ज को निलंबित कर दिया। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने आईएएनएस को बताया, पीडब्ल्यू इंचार्ज राजेश कुमार वर्मा को डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) स्तर की जांच के बाद निलंबित कर दिया गया।
बिहार जाने वाले पटना-वास्को डि गामा एक्सप्रेस के 13 कोच मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर 24 नवंबर को पटरी से उतर गए थे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और नौ से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए थे।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि रेल पटरियों में टूट-फूट होने के कारण ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना हुई थी।