अन्तर्राष्ट्रीय

मिस्र के पत्रकारों का आतंकवाद के खिलाफ मौन प्रदर्शन

काहिरा, 28 नवंबर (आईएएनएस)| मिस्र में पत्रकारों का एक समूह सिनाई प्रांत की एक मस्जिद में पिछले सप्ताह हुए भीषण आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां इकट्ठा हुआ। इस हमले में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

‘एफे न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक प्रदर्शनों पर प्रतिबंध के बावजूद सोमवार रात बड़ी संख्या में पुलिस उपस्थिति के बीच एक दर्जन से ज्यादा लोग काहिरा में पत्रकार संघ के कार्यालय के बाहर एकत्र हुए।

प्रदर्शनकारियों ने हाथ में मोमबत्तियां और मिस्र के झंडों को लेकर इस कृत्य को सभी धर्मों की शिक्षाओं के विपरीत करार देते हुए हमले की निंदा की।

उत्तरी सिनाई की राजधानी अल-अरिश से 40 किलोमीटर दूर पश्चिम में बीर अल-अब्द में स्थित अल-रावदा मस्जिद में पिछले शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 बच्चों सहित 305 लोगों की मौत हुई थी और 128 अन्य घायल हो गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close