क्लब से जाने की अटकलों पर कोच ने लगाया विराम
मेड्रिड, 28 नवंबर (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड कोच जिनेदिन जिदान ने शीतकालीन स्थानांतरण चरण के दौरान क्लब से जाने की अटकलों पर विराम लगाया है। जिदान का कहना है कि इस शीतकालीन स्थानांतरण चरण के दौरान कई खिलाड़ी मौजूदा स्पेनिश लीग चैम्पियन के साथ जुड़ सकते हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले स्थानांतरण चरण के दौरान फारवर्ड अल्वारो मोराटा और डिफेंडर पेप जैसे खिलाड़ी क्लब से अलग हो गए थे और इस कारण क्लब का प्रदर्शन काफी प्रभावित हुआ था।
कोच जिदान ने कहा, मैं अपनी टीम से खुश हूं। इसलिए, मैं नहीं चाहता कि कोई भी इस क्लब से जाए। हालांकि, फुटबाल में कुछ भी हो सकता है। जब स्थानांतरण चरण शुरू होता है, तो क्लब से किसी का जाना और क्लब में शामिल होना लाजमी है, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि कोई भी नहीं जा रहा है।
जिदान ने कहा, मीडिया के बीच फारवर्ड और गोलकीपर को लेकर चर्चा जारी है। हम जानते हैं कि हम करार कर सकते हैं, लेकिन अभी हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं।