राष्ट्रीय

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने अपह्रत किशोरी को पंजाब से बचाया

जम्मू, 28 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एक सप्ताह पहले बारामूला जिले से अपह्रत 15 साल की किशोरी को पंजाब से सुरक्षित बचा लिया है।

जम्मू, 28 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एक सप्ताह पहले बारामूला जिले से अपह्रत 15 साल की किशोरी को पंजाब से सुरक्षित बचा लिया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, तांगमार्ग क्षेत्र के निवासी जावेद अहमद ने शिकायत की थी कि 18 नवंबर को पंजाब के रहने वाले अर्जुन सिंह ने उनकी भतीजी का अपहरण कर लिया था।

जांच से पता चला कि आरोपी ने किशोरी की महिला रिश्तेदार की मदद से उसका अपहरण किया था।

उन्होंने कहा, राज्य पुलिस की एक टीम को पंजाब भेजा गया और पंजाब पुलिस की मदद से किशोरी को बचा लिया गया है।

किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।

अधिकारी ने बताया, मुख्य अभियुक्त के अलावा लड़की की महिला रिश्तेदार को भी कानून की प्रासंगिकधाराओं के तहत अपराध को बढ़ावा देने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close