राष्ट्रीय

दुष्कर्म का आरोपी सैन्य अधिकारी न्यायिक हिरासत में

शिमला, 27 नवंबर (आईएएनएस)| अपने साथी की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार सेना के एक कर्नल को अदालत ने सोमवार को 12 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक लेफ्टिनेंट कर्नल की गोद ली गई बेटी, 21 वर्षीय युवती ने आर्मी ट्रेनिंग कमांड (एआरटीआरएसी) में तैनात एक 56 वर्षीय अधिकारी के खिलाफ 20 नवंबर को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के दत्तक पिता लेफ्टिनेंट कर्नल भी एआरटीआरएसी में पदस्थापित हैं।

प्रारंभिक जांच के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज करके 22 नवंबर को आरोपी कर्नल को गिरफ्तार किया गया।

युवती ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी कर्नल ने मॉडलिंग क्षेत्र के लोगों से मिलाने के बहाने उसे अपने आवास पर बुलाया था।

उसका आरोप है कि कर्नल ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। कथित तौर पर आरोपी ने उसे धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी से इस अपराध के बारे में बताया तो वह उसके पिता का कॅरियर बर्बाद कर देंगे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती की मेडिकल जांच और फोरेंसिक लैब रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

पुलिस ने आरोपी अधिकारी की पहचान नहीं बताई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close