Uncategorized

जूरी का ‘एस दुर्गा’ देखने का फैसला फिल्म को टालने की रणनीति : शशिधरन

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)| फिल्म ‘एस दुर्गा’ के निर्देशक सनल शशिधरन ने गोवा में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) की जूरी द्वारा फिल्म (एस दुर्गा) को सोमवार शाम देखने के फैसले को ‘टालने की रणनीति’ कहा।

केरल उच्च न्यायालय ने इफ्फी को मलयाली फिल्म ‘एस दुर्गा’ दिखाने का आदेश दिया था। जूरी ने इस फिल्म को सोमवार शाम देखने का फैसला किया है। इससे लगा कि फिल्म की स्क्रीनिंग का रास्ता बन रहा है।

लेकिन, शशिधरन को फिल्म दिखाए जाने को लेकर इफ्फी के इरादों पर संदेह है।

शशिधरन ने कहा, जूरी सोमवार शाम मेरी फिल्म देख सकती है। उसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि यह फिल्म इफ्फी में कब दिखाई जाएगी। यह मुझे फिल्म को दिखाए जाने को टालने की रणनीति लग रही है। मेरा मतलब है, जूरी सोमवार शाम फिल्म देखेगी। उसके बाद वह निर्णय करेगी। उधर, महोत्सव में बचे दिन तेजी से बीत रहे हैं।

हालांकि, शशिधरन ने उम्मीद छोड़ी भी नहीं है।

उन्होंने कहा, हो सकता है कि मेरी फिल्म को इफ्फी में दिखाया जाए। इसे मैं भारत में स्वतंत्र सिनेमा की जीत के तौर पर देखूंगा। अगर बात नहीं बनी तो भी इफ्फी ने मेरी फिल्म के साथ जो किया है, इससे जब यह फिल्म कमर्शियल रूप से रिलीज होगी तो इसे देखने के लिए ज्यादा दर्शक होंगे। इसके लिए मैं सूचना व प्रसारण मंत्रालय और इफ्फी आयोजकों को निश्चित ही धन्यवाद कहना चाहूंगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close