राष्ट्रीय

त्रिपुरा में अगवा 4 बैंक अधिकारी अब भी लापता, वाहन बरामद

अगरतला, 27 नवंबर (आईएएनएस)| सशस्त्र बदमाशों द्वारा अपहृत त्रिपुरा ग्रामीण बैंक के चार अधिकारियों का पता नहीं लगाया जा सका है लेकिन उनकी कार और एक माटरसाइकल को ढूंढ़ लिया गया है। पुलिस अधीक्षक बिजॉय देबबर्मा ने आईएएनएस को बताया, त्रिपुरा राज्य राइफल्स और अन्य सुरक्षा बल खोवाई, धलाई और गोमाती जिले में अपहृत अधिकारियों की तलाश कर रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस खोजी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों के कार और मोटरसाइकल को धलाई जिले के अंबासा और खोवाई जिले के तेलियामुरे से बरामद किया गया।

पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल से अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा है ताकि चारों अपहृत लोगों को बांग्लादेश ना ले जाया जा सके।

तायडु शाखाा प्रबंधक 30 वर्षीय तनुमय भट्टाचार्जी, 28 वर्षीय सुजीत चंद्र डे और 31 वर्षीय रक्तिम भौमिक का शुक्रवार की रात को कार से अगरतला लौटते समय सशस्त्र बदमाशों ने अपहरण कर लिया। वहीं, चौथे बैंक अधिकारी 32 वर्षीय सुब्रत देबबर्मा अपहरण के समय अपनी मोटरसाइकल पर सवार थे।

अपहृत अधिकारियों के परिवार ने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर प्रत्येक बैंक कर्मचारी की रिहाई के लिए 20-20 लाख रुपये की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने मंगलवार तक अधिकारियों के ना मिलने पर मुख्यमंत्री मणिक सरकार के आधिकारिक आवास के घेराव की धमकी दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close