राष्ट्रीय

मप्र विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

भोपाल, 27 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही दिवंगत सदस्यों को श्रद्घांजलि देने और नवनिर्वाचित विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। शीतकालीन सत्र की शुरुआत के बाद चित्रकूट विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को शपथ दिलाई गई। उन्होंने अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद स्थान ग्रहण किया।

नवनिर्वाचित विधायक के शपथ ग्रहण के बाद दिवंगत विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा, विधायक राम सिंह यादव, पूर्व सांसदों और पूर्व मंत्रियों को श्रद्घांजलि देने के बाद विधानसभाध्यक्ष सीतासरण शर्मा ने कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

गौरतलब है कि विधानसभा के 12 दिवसीय शीतकालीन सत्र में 10 बैठकें होनी हैं।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार, शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में कुल 3,635 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 201, स्थगन प्रस्ताव की 13, अशासकीय संकल्प की 32 और शून्यकाल की 54 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। एक विधेयक की सूचना भी विधानसभा सचिवालय में प्राप्त हुई है।

सिंह के अनुसार, सत्र आठ दिसंबर तक चलेगा।

इस बार के विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार है। विपक्ष ‘महिलाओं पर हो रहे अत्याचार’ को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। दूसरी ओर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने वाले विधेयक को पेश कर महिला सुरक्षा के संकल्प का दावा करेगी। इस विधेयक को रविवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close