मप्र के स्कूलों में गूंजेगा ‘जय हिंद सर’
भोपाल, 27 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के सरकारी और निजी विद्यालयों में आने वाले दिनों में उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान ‘यस सर या यस मैडम’ की जगह ‘जय हिंद सर व जय हिंद मैडम’ सुनाई देगा।
राजधानी के शौर्य स्मारक में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि अब छात्र यस सर, यस मैडम के स्थान पर जय हिंद सर व जय हिंद मैडम बोलेंगे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जाएगी।
ज्ञात हो कि विद्यालय में उपस्थिति दर्ज किए जाने के समय छात्र-छात्राएं अभी तक यस सर-यस मैडम बोलते आए हैं। अभी तक चली आ रही परंपरा में यह बदलाव कब से लागू होगा इसका ऐलान मंत्री शाह ने नहीं किया है।
शाह के मुताबिक, प्रदेश के सभी एक लाख 22 हजार शासकीय स्कूल में यह व्यवस्था लागू होगी। उसके बाद निजी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। शाह ने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एनसीसी के अधिकारियों और कैडेट्स को पुरस्कृत किया।