बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू
पटना, 27 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने हमलावर तेवर दिखाते हुए सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला और बिहार में कथित तौर पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया। सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही दिवंगत सदस्यों को श्रद्घांजलि देने के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
एक दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले ही मुख्य विपक्षी दल राजद के सदस्यों ने बिहार विधानसभा के पोर्टिको में जमकर हंगामा किया। राजद के सदस्य हाथों में पोस्टर लिए हुए थे, जिनमें विभिन्न घोटालों का जिक्र था।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है। बिहार में कोई भी ऐसा विभाग नहीं है, जिसमें घोटाला नहीं हुआ है। सभी विभागों में सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है।
भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि राजद अध्यक्ष का पूरा परिवार भ्रष्टाचार के आरोप में घिरा है। उसे भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोई भी भ्रष्टाचारी बचने वाला नहीं है।
इस सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावना है। विपक्ष ने जहां सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, खराब विधि व्यवस्था और धान की खरीद के मसले पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है वहीं सत्ताधारी दल भी विपक्ष को उसी की भाषा में जवाब देने की तैयारी कर चुका है।
सत्ताधारी दल के नेताओं का कहना है कि वह विपक्ष के सभी प्रश्नों का जवाब देने को तैयार है।