कोहरे के कारण 2 माह के लिए 8 ट्रेनें रद्द : पूर्वोत्तर रेलवे
लखनऊ, 27 नवंबर (आईएएनएस)| पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने आने वाले दिनों में घने कोहरे की संभावना के मद्देनजर 1 दिसंबर से 13 फरवरी के बीच आठ ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का आदेश दिया है।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इन ट्रेनों में आगरा इंटरसिटी, 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस और लखनऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल हैं।
एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने कहा कि कोहरे के मद्देनजर इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द कर दिया गया है जिनमें ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस शामिल है जो केवल लखनऊ जंक्शन तक ही चलेगी और यहीं से शुरू होगी।
जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्स्प्रेस, बरौनी-अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस भी एक दिसंबर से 13 फरवरी के बीच हर गुरुवार को रद्द रहेगी।
जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस एक फरवरी से 13 फरवरी के बीच हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं चलेगी। इन ट्रेनों के रद्द होने से दैनिक यात्रियों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है।