युनाइटेड के कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ सकते हैं कारिक
मैनचेस्टर, 27 नवंबर (आईएएनएस)| मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच जोस मोरिन्हो ने कहा कि दिग्गज मिडफील्डर माइकल कारिक क्लब के कोचिंग स्टॉफ में शामिल हो सकते हैं। मोरिन्हो ने कहा कि माइकल अपने संन्यास के बाद कभी भी स्टॉफ में शामिल हो सकते हैं।
युनाइटेड के लिए 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 316 मैच खेले हैं। क्लब के साथ उन्होंने पांच बार इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) खिताब जीता है।
‘इंडिपेंडेंट’ को दिए बयान में पुर्तगाल के निवासी मोरिन्हो ने कहा, माइकल का व्यक्तित्व एक खिलाड़ी की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है। वह एक खिलाड़ी की तुलना में बेहतर इंसान हैं।
मोरिन्हो ने कहा, वह जानते हैं कि मेरे कोचिंग स्टाफ में उनके लिए जगह है। अगर वह चाहते हैं, तो कभी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। कार्यालय में जो जगह है उनके लिए, उसमें शामिल होते हुए उन्हें मेरे साथ-साथ बोर्ड और क्लब के मालिक भी देखना चाहते हैं।
कारिक ने युनाइटेड के साथ चैम्पियंस लीग का खिताब भी जीता है।