अन्तर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का दक्षिण एशियाई दौरा शुरू

रोम, 27 नवंबर (आईएएनएस)| पोप फ्रांसिस ने रविवार को अपने दक्षिण एशियाई दौरे का आगाज कर दिया। इस दौरान वह म्यांमार और बांग्लादेश जाएंगे। इस दौरे पर वह दो दिसंबर तक रहेंगे। इस दौरान वह अन्य धर्मो के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एलीटालिया एयरबस ए330 ने रात 10.10 बजे फिउमिसिनो हवाईअड्डे से उड़ान भरी। इस विमान में वैटिकन के प्रतिनिधिमंडल के साथ 69 पत्रकार भी सवार थे।

यह विमान म्यांमार के रंगून में सोमवार को रात 1.30 बजे लैंड करेगा, जिसके बाद पोप आराम के लिए स्थानीय आर्कबिशोप जाएंगे।

वह मंगलवार को म्यांमार के राष्ट्रपति हटिन क्याव और विपक्ष की नेता आंग सान सू की से मुलाकात करेंगे।

म्यांमार में लगभग 650,000 कैथोलिक रहते हैं।

पोप स्थानीय बौद्धों से भी मुलाकात करेंगे।

वह 30 नवंबर को यात्रा के दूसरे पड़ाव के तहत बांग्लादेश जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close