उप्र निकाय चुनाव : भदोही में कड़ी सुरक्षा के बीच 64 फीसदी मतदान
भदोही, 26 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 64.23 फीसदी वोट डाले गए।
भदोही में कड़ी सुरक्षा और चौकसी के बीच चुनाव सम्पन्न हुए। इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। कुल 64.23 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तमाल किया गया। डीएम विशाख और एसपी सचिन्द्र पटेल बूथों का जायजा लेते रहे। दलीय आधार पर हुए इस चुनाव में भाजपा और सपा में सीधी टक्कर देखी गई। बसपा भी कुछ स्थान पर लड़ी है।
जिले में पांच पंचायत निकाय हैं जिसमें ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया, नई बाजार और सुरियावा जबकि भदोही और गोपीगंज दो नगरपालिका हैं। चुनाव में 1,70733 मतदाता पंजीकृत थे। वोटिंग के लिए 89 मतदान केंद्र के 244 मतदेय स्थल बनाए गए थे। सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। इस दौरान जिले और एक दूसरे से लगने वाली नगर की सीमाएं बंद कर दी गई थीं।
मतदाताओं को लुभाने के लिए बने मॉडल बूथ पर टेंट के अलावा मतदाताओं के लिए कोई सुविधा नहीं थी। सुरियावा नगर के मॉडल बूथ का यहीं हाल रहा। फर्जी वोटिंग में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। यही मामला गोपीगंज नगर पालिका के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज बूथ का था।
रविवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रमुख नगरों में जहां दुकानें बंद रहीं तो वहीं सड़कों पर वाहनों की कमी भी दिखाई दी। सुबह से देर रात तक गुलजार रहने वाली कालीन नगरी यानी नगर पालिका भदोही के साथ गोपीगंज, नगर ज्ञानपुर, घोसिया, खमरिया, सुरियावां व नई बाजार में मतदान के चलते खामोशी के चादर में लिपटे रहे।