राष्ट्रीय

उप्र निकाय चुनाव के दूसरे चरण में लगभग 49 फीसदी मतदान

लखनऊ, 26 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को औसत 48.65 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण के चुनाव में अपेक्षा से कहीं कम मत पड़े।

मतदान समाप्त होने पर निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया कि दूसरे चरण में 48.65 फीसदी मतदान हुआ है। 22 नवंबर को संपन्न हुए पहले चरण के मतदान में 52.77 फीसदी मतदान हुआ था।

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में लखनऊ, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, इलाहाबाद और अलीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए भी वोट पड़े। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में ग्रामीण में अधिक और शहरी इलाकों में कम मतदान हुआ। दूसरे चरण में सबसे कम मतदान जनपद इलाहाबाद में 34.2 प्रतिशत और लखनऊ में 37.57 प्रतिशत रहा।

दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.के. अग्रवाल ने भी लखनऊ के साथ इलाहाबाद में बेहद कम मतदान पर चिंता व्यक्त की। अग्रवाल ने कहा कि उनको अनुमान था कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।

दूसरे चरण में अंबेडकर नगर में 65.8, अमरोहा में 61.65, अलीगढ़ में 51.41, इटावा में 53.85 प्रतिशत वोट पड़े। इलाहाबाद में 34.20, गाजियाबाद में 46.9, गौतमबुद्ध नगर में 61.65, देवरिया में 57.29, पीलीभीत में 63.8, फरूर्खाबाद में 58.53, बलिया में 60.05, बहराइच में 54.8 फीसदी वोट पड़े। बांदा में 63.64, भदोही में 64.23, मुजफ्फरनगर में 63.17, मथुरा में 46.88, मैनपुरी में 58.68, रामपुर में 54.87, लखनऊ में 37.57 फीसदी वोट पड़े। ललितपुर में 64.97, वाराणसी में 44.39, श्रावस्ती में 64.05, शाहजहांपुर में 59.03, संत कबीर नगर में 67.59 और सुल्तानपुर में 58.76 फीसदी मत पड़े।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close