खेल

मुक्केबाजी : भारत ने युवा महिला विश्व चैम्पियनशिप में जीते 4 स्वर्ण

गुवाहाटी, 26 नवंबर (आईएएनएस)| भारत ने रविवार को यहां सम्पन्न एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के अंतिम दिन चार स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक सफलता दर्ज की।

भारत के लिए नीतू, ज्योति, साक्षी और शशि चोपड़ा ने स्वर्ण जीते। नीतू ने लाइटफ्लाईवेट कटेगरी में सोना जीता जबकि ज्योति ने फ्लाइवेट में बाजी मारी।

इसी तरह साक्षी ने बेंटमवेट वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। शशि ने फीदरवेट कटेगरी में सोना जीता।

नीतू ने फाइनल में कजाकिस्तान की झाजिरा उराकबायेवा को 5-0 से हराया। दूसरी ओर, ज्योति ने रूस की एकातेरिना मोलचानोवा को इसी अंतर से पराजित कर अपनी टीम को दूसरा स्वर्ण दिलाया।

बेंटम वेट के फाइनल में साक्षी ने इंग्लैंड की इवी जेन स्मिथ को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर पहला स्थान हासिल किया जबकि फीदरवेट में शशि ने वियतनाम की नगोक जो होंग को 4-1 से परास्त किया। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close