राष्ट्रीय

उप्र निकाय चुनाव : फर्जी आधार कार्ड पर मतदान करने आए दो लोग गिरफ्तार

बलिया, 26 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जनपद बलिया में मतदान के दौरान दो फर्जी मतदाता पकड़े गए।

मनियर में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने दो फर्जी मतदाताओं को पकड़ा। ये दोनों फर्जी आधार कार्ड बनवाकर वोट देने पहुंचे थे।

अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम हर बूथ पर कुछ मतदाताओं के आईडी की जांच कर रहे थे। बैरिया, रेवती, सहतवार, बांसडीह के बाद जब वे मनियर पहुंचे तो वहां प्राथमिक पाठशाला मनियर पर देवापुर निवासी राहुल पुत्र विक्रम व अभय वर्मा पुत्र लल्लन वर्मा पर शक हुआ। इनके आधार कार्ड की जांच कराई तो वे फर्जी निकले।

दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इससे पहले रेवती में भी कुछ युवतियों को जिलाधिकारी ने पकड़ा था। उनकी उम्र 18 वर्ष से कम थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close