अफगानिस्तान में 20 आतंकवादी मारे गए
काबुल, 26 नवंबर (आईएएनएस)| रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पूरे अफगानिस्तान में जारी सैन्य अभियानों के तहत 20 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया है जबकि 33 आतंकवादी घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अफगान नेशनल डिफेंस व सिक्युरिटी फोर्सेज ने बीते 24 घंटों में 12 अभियान व 15 विशेष अभियान नौ प्रांतों में चलाए। इसमें 22 विद्रोही मारे गए व 33 अन्य घायल हुए।
मंत्रालय के बयान में कहा गया, अफगान एयर फोर्स ने भी इस दौरान हवाई हमले किए, जिसमें चार आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह किया गया। इसमें सुरक्षा बलों के हताहतों की जानकारी नहीं दी गई।
अफगान सैनियों ने अपने सैन्य अभियान बढ़ा दिए है क्योंकि तालिबान आतंकवादी व इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों ने क्षेत्र पर कब्जा जमाने व पहाड़ी देश में जाड़े से पहले वे अपनी स्थिति मजबूत करने की फिराक में हैं।