जिंदल पैंथर टीम ने जीती इंडियन ओपन पोलो चैम्पिनयशिप
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| जिंदल पैंथर टीम ने देश की सबसे पुरानी पोलो ट्रॉफी-बीएमडब्ल्यू इंडिनय ओपन पोलो चैम्पियनशिप-2017 का खिताब अपने पास रखा है।
रविवार को जयपुर पोलो ग्राउंड पर खेले गए खिताबी मुकाबले में जिंदल पैंथर टीम ने सहारा वॉरियर्स अचीवर्स को हारया।
इस मैच में जिंदल पैंथर टीम के लिए शमशीर अली ने पहला गोल किया। इसके बाद शमशीर ने लगातार तीन गोल किए और फिर सिमरन सिंह शेरगिल ने एक और गोल करते हुए जिंदल पैंथर टीम को मजबूती प्रदान की। पहले चकर में सहारा टीम के लिए कोई गोल नहीं हो सका।
दूसरी और तीसरे चकर में सहारा टीम ने अच्छा खेल दिखाया। उसके लिए अभिमन्यु पाठक ने खाता खोला। जिंदल पैंथर टीम ने दूसरे चकर में एक गोल किया जबकि सहारा टीम ने दूसरे और तीसरे चकर में तीन गोल किए।
चौथे चकर की समाप्ति तक जिंदल पैंथर टीम पांच के मुकाबले सात गोलों से आगे थी और उसका चैम्पियनशिप जीतना तय माना जा रहा था।
हालांकि सहारा टीम ने हार नहीं मानी और जिंदल टीम को कड़ी टक्कर दी। अंतिम रूप से स्कोर जिंदल के पक्ष में 10-8 रहा। अभिमन्यु पाठक को टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूबल प्लेअर चुना गया। शमशीर अली को बेस्ट पोलो पोनी अवार्ड मिला।