राष्ट्रीय
गुजरात की नैनो कार फैक्ट्री की असफलता का जिम्मेदार कौन : राहुल
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के एक संयंत्र में बन रही टाटा नैनो कार की मांग में आई भारी गिरावट का हवाला देते हुए सवाल उठाया है कि इस ‘मेक इन इंडिया’ परियोजना की विफलता का जिम्मेदार कौैन है।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में उन्होंने कहा, प्रधानंमत्री की महत्वकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ परियोजना मर गई है। गुजरात के करदाताओं का 33 हजार करोड़ राख में तब्दील हो गया है। इसकी जवाबदेही किसकी है? ट्वीट के साथ राहुल ने बाजार में कार की विफलता की एक रिपोर्ट भी साझा की है।
रिपोर्टो के मुताबिक, कार के ऑर्डर न मिलने के कारण इसका उत्पादन बंद किया जा रहा है। टाटा मोर्टस की नैनो कार का यह संयंत्र गुजरात के अहमदाबाद जिले के साणंद में है।