वर्ष 2016-17 में गेहूं की पैदावार में तीन गुना इजाफा : मोदी
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से गेहूं के उत्पादन में यूरिया के इस्तेमाल में आधी कटौती करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि उचित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करने के रबी सीजन 2016-17 में गेहूं का उत्पादन प्रति एकड़ तीन से चार गुना बढ़ गया। रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात ‘ के 38वें संस्करण में मोदी ने कहा, किसान पहले अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल करते थे जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति घटती गई और इस तरह उपज घट गई और परिणामस्वरूप किसानों की आय कम होती चली गई।
प्रधानमंत्री ने कहा, रबी सीजन 2016-17 में गेहूं की पैदावार में प्रति एकड़ तीन से चार गुनी बढ़ोतरी हो गई और किसानों की आय में भी 4,000 से 6,000 रुपये प्रति एकड़ का इजाफा दर्ज किया गया। इसके अलावा मृदा की गुणवत्ता में सुधार आया। उर्वरकों के उपयोग में कटौती से पैसे की बचत होती है।
उन्होंने ने किसानों से नाइट्रोजन युक्त उर्वरक यूरिया के उपयोग में कटौती करने की अपील की। मालूम हो कि यूरिया का इस्तेमाल किसान व्यापक स्तर पर करते रहे हैं।
मोदी ने कहा, क्या हमारे किसान, जोकि धरतीपुत्र हैं, यह संकल्प लेंगे कि 2022 तक, जब हम आजादी की 75वीं साल गिरह मना रहे होंगे, वे यूरिया का इस्तेमाल आज जितना कर रहे हैं उसमें आधी कटौती करेंगे।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, अगर हमारे किसान भाई ऐसा संकल्प लेंगे तो हम धरती माता के स्वास्थ्य में सुधार पाएंगे और इससे पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी।