राष्ट्रीय

भोपाल में युवती का पीछा करने वाला सिपाही बर्खास्त

भोपाल, 26 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात एक युवती का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले पुलिस सिपाही निश्चल तोमर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

जांच में तोमर का पुराना रिकार्ड भी अनुशासनहीन कर्मी का पाया गया है। भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संतोष कुमार सिंह ने रविवार को संवाददाताओं को बताया है कि युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी सिपाही निश्चय तोमर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उसके खिलाफ जांच पूरी होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। तोमर का पुरान रिकार्ड भी अच्छा नहीं है। उसने कई बार अनुशासनहीनता की है।

गुरुवार की रात लगभग 12 बजे अपना कार्यालय का काम निपटाकर दुपहिया वाहन से घर लौट रही युवती के पीछे कार सवार दो लोग हबीबगंज क्षेत्र से लग गए। वे लगातार उससे आगे निकलते फिर रुककर भद्दे कमेंट करते। युवती ने विरोध किया, लेकिन वे नहीं माने और घर तक पीछा किया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पकड़कर जहांगीराबाद थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सिपाही और उसका साथी जिस कार से युवती का पीछा कर रहे थे, उससे अवैध हथियार भी बारमद किया गया है। दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close