अन्तर्राष्ट्रीय

टाइम पत्रिका ने खोली ट्रंप के झूठ की पोल

वाशिंगटन, 26 नवंबर (आईएएनएस)| ‘टाइम’ पत्रिका ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह इस साल के ‘पर्सन ऑफ द’ ईयर चुने जाते लेकिन उन्होंने पत्रिका को साक्षात्कार देने से मना कर इस ऑफर को ठुकरा दिया।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, टाइम पत्रिका ने मुझे बताया था कि मैं संभावित रूप से पिछली बार की तरह इस बार भी पर्सन ऑफ द ईयर चुना जा सकता हूं लेकिन इसके लिए मुझे उन्हें साक्षात्कार और विस्तृत फोटोशूट देना पड़ता, जिसे मैंने सही नहीं समझा और इस ऑफर को ठुकरा दिया।

ट्रंप के ट्वीट के कुछ घंटों बाद पत्रिका ने प्रतिक्रियास्वरूप ट्वीट कर कहा, राष्ट्रपति ने पत्रिका द्वारा पर्सन ऑफ ईयर का चुनाव करने के तरीकों के बारे में गलत समझा है। टाइम पत्रिका के प्रकाशन तक इस पर कोई बयान नहीं देता। इस बार का प्रकाशन छह दिसंबर को होने जा रहा है।

टाइम पत्रिका ने दिसंबर 2016 में ट्रंप को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close