राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में 22 छात्रों की तबीयत बिगड़ी

राजनांदगांव/धमतरी, 25 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में कुल 22 छात्रों की हालत अचानक बिगड़ गई। इनमें राजनांदगांव जिले के सोमनी की नवीन प्राथमिक शाला के 10 और धमतरी जिले के बलियारा प्राथमिक शाला के 12 छात्र शामिल हैं।

राजनांदगांव के छात्रों ने रतनजोत का फल खाया था, तो वहीं धमतरी के छात्रों ने शाला में मध्याह्न भोजन किया था। राजनांदगांव से डॉक्टर प्रकाश खुंटे और धमतरी से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एच.एल. खालसा ने इसकी पुष्टि की।

सोमनी के नवीन प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले कुल 10 छात्रों ने शनिवार को खेल-खेल में रतनजोत का बीज खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। सभी छात्रों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल किया गया।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रकाश खुंटे ने कहा कि बच्चों का इलाज जारी है। पूरी स्थिति नियंत्रण में है, सभी छात्र तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि छात्र मध्याह्न भोजन के अवकाश के दौरान खेल में मस्त थे। इसी दौरान छात्र स्कूल के पीछे जा पहुंचे, जहां पर रतनजोत का पौधा लगा हुआ था। इसी बीच एक छात्र ने रतनजोत का बीज खा लिया। उसे देखकर अन्य छात्रों ने भी बीज खा लिया। इसके कुछ देर बाद छात्रों को उल्टी होने लगी तो कुछ बेहोश हो गए। तब कुछ ग्रामीणों ने तत्काल छात्रों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।

जिले के बलियारा के सरकारी स्कूल में दर्जनभर छात्रों की तबियत अचानक बिगड़ने से स्कूल में खलबली मच गई है। सभी बीमार छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छात्रों ने बताया कि मध्याह्न भोजन खाने के कुछ देर बाद ही उनके पेट में दर्द होने और चक्कर आने लगा। इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एच.एल. खालसा ने कहा, अभी तो पूरी टीम छात्रों के इलाज में लगी है। इसलिए हम कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। इनकी हालत में सुधार के बाद ही कुछ कह सकूंगा। फौरी तौर पर मामला फूड प्वायजनिंग का लग रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close