Main Slideराजनीति
राहुल का मोदी की Hugplomacy पर कटाक्ष, बोले–रिहा हुआ आतंक का मास्टरमाइंड
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को हाफिज सईद की रिहाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गले लगाने की उनकी कूटनीति (हगप्लोमेसी) काम नहीं आई।
यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव पर आया राखी सावंत का दिल,बोलीं–शादी को हां कहें तो ले लूंगी सात फेरे
गांधी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, “नरेंद्रभाई, बात नहीं बनी। आतंक का मास्टरमाइंड रिहा हो गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना को लश्कर फंडिंग मामले में क्लीन चिट दे दी है। ‘हगप्लोमेसी’ (गले लगाने की नीति) काम नहीं आई। तत्काल और गले लगाने की जरूरत है।”
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और 2008 में 26/11 को हुए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को शुक्रवार को पाकिस्तान में 10 महीने की घर में नजरबंदी के बाद रिहा कर दिया गया था।