बास्केटबॉल विश्व कप-2019 क्वालीफायर में सर्बिया से हारा आस्ट्रिया
बेलग्रेड, 25 नवंबर (आईएएनएस)| सर्बिया ने फीबा बास्केटबॉल विश्व कप-2019 क्वालीफायर में खेले गए एक मुकाबले में आस्ट्रिया को 85-64 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले ग्रीष्मकालीन सत्र में यूरो बास्केट प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली सर्बियाई टीम ने एलेक्जेंडर निकोलिक हॉल में आस्ट्रिया के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की।
सर्बिया इस मैच में अच्छी शुरुआत करते ही आस्ट्रिया के खिलाफ 9-2 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद पहले हाफ में टीम ने स्कोर 44-29 कर लिया।
इवान पोनिक, मार्को सिमोनोविक और मिरोस्लाव रादुलदिका के अच्छे प्रदर्शन के दम पर सर्बिया ने आस्ट्रिया को मात दी।
इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-जी में सार्बिया और आस्ट्रिया के अलावा, जर्मनी और जॉर्जिया की टीमें भी शामिल हैं।
क्वालीफिकेशन दौर के दूसरे चरण में हर ग्रुप से तीन टीमें प्रवेश करेंगी। यूरोप से 12 टीमें चीन में 2019 में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।