खेल

अगले साल साओ पाउलो में शामिल हो सकते हैं इबारा

रियो डी जनेरियो, 25 नवंबर (आईएएनएस)| इक्वाडोर के अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर रोमारियो इबारा ने खुलासा किया है कि वह अगले साल ब्राजीलियाई क्लब साओ पाउलो में शामिल हो सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 23 वर्षीय खिलाड़ी इबारा वर्तमान में यूनिवर्सिदाद केटोलिका क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इबारा ने खुलासा किया है कि वह साओ पाउलो और मेक्सिको के एक अन्य क्लब के साथ अपने स्थानांतरण के लिए चर्चा कर रहे हैं।

समाचार पत्र ‘फोल्हा डी एस. पाउलो’ को दिए एक बयान में इबारा ने कहा, दोनों पक्षों के साथ चर्चा जारी है। देखते हैं के यूनिवर्सिदाद क्लब के साथ क्या सौदा होता है। मेरी प्राथमिकता इक्वाडोर के इस क्लब में शामिल होना है। या फिर मेक्सिको या ब्राजील के किसी क्लब में।

इबारा का नाम दिग्गज ब्राजीलियाई खिलाड़ी रोमारियो के नाम पर रखा गया है। हालांकि, इबारा का आदर्श ब्राजील का एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी है।

इबारा ने कहा, मुझे मेरे नाम से काफी प्रेरणा मिलती है, क्योंकि रोमारियो एक दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन मैं रोनाल्डो नाजारियो को अपना आदर्श मानता हूं।

इक्वाडोर की राष्ट्रीय टीम के लिए इबारा ने दो मुकाबले खेले हैं और दो गोल दागे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close