आईएएएफ के साल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित हुए बार्शिम, थियाम
मोंटे कार्लो (मोनाको), 25 नवंबर (आईएएनएस)| कतर के एथलीट एस्सा बार्शिम ने पुरुष वर्ग और बेल्जियम की नफिसातोउ थियाम ने महिला वर्ग में आईएएएफ के साल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब जीता है। इसके अलावा, जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को आईएएएफ प्रेसिडेंट के पुरस्कार से नवाजा गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 26 वर्षीया ऊंची कूद एथलीट बार्शिम 2017 में 11 प्रतियोगिताओं के विजेता रहे। उन्होंने लंदन में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में खिताबी जीत भी हासिल की थी।
इसके अलावा, बार्शिम ने आईएएएफ डायमंड लीग खिताब भी जीता। इसका आयोजन ज्यूरिख में हुआ था।
आईएएएफ के साल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट की खिताबी दौड़ में पहला स्थान हासिल करने के लिए बार्शिम ने मोहम्मद फराह और वेड वान निएकेर्क को मात दी।
महिला वर्ग में खिताब हासिल करने वाली थियाम ने पिछले साल इसी पुरस्कार समारोह में राइजिंग स्टार पुरस्कार अपने नाम किया था।
बेल्जियम की हेप्थालोन विश्व चैम्पियन ने इस खिताब को हासिल करने में इथियोपिया की 10,000 मीटर विश्व चैम्पियन अल्माज अयाना और ग्रीस की एकातेरीनी स्टेफानीदी को पीछे छोड़ा।
थियाम ने कहा, सिर्फ अपने तरीके से काम करें। अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें और करियर की इस दौड़ का पूरा आनंद लेते हुए आगे बढ़ें।
बोल्ट ने इसी साल ट्रैक एंड फील्ड एथलीट के रूप में अपने करियर का समापन किया था। आईएएएफ के प्रेसिडेंट पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए हालांकि, जमैका धावक समारोह में मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने एक वीडियो के जरिए युवा एथलीटों के लिए अपना संदेश भेजा।
बोल्ट ने कहा, पूरे समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करें और आपके लिए कुछ भी संभव है। ट्रैक एंड फील्ड का खेल सक्षम युवा खिलाड़ियों के हाथों में है। आपको केवल अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को याद रखने की जरूरत है।
इस समारोह में नॉर्वे के एथलीट और 400 मीटर बाधा दौड़ के विश्व चैम्पियन कास्र्टेन वारहोम को को पुरुष वर्ग में तथा वेनेजुएला की ट्रिपल जंप विश्व चैम्पियन युलिमान रोजास को महिला वर्ग में राइजिंग स्टार पुरस्कार से नवाजा गया।