वास्को डि गामा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 3 मरे, ओडिशा में भी मालगाड़ी बेपटरी
नई दिल्ली/इलाहबाद/भुवनेश्वर, 24 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में मानिकपुर के पास शुक्रवार को वास्को डि गामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। वहीं एक अन्य घटना में, कोयले से लदी मालगाड़ी के 14 डब्बे ओडिशा के खुरदा रोड के पास पटरी से उतर गए। भारतीय रेल ने उत्तर प्रदेश हादसे के पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना चित्रकूट जिले के मानिकपुर स्टेशन के पास शुक्रवार को तड़के चार बजकर 18 मिनट पर हुई।
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने आईएएनएस को बताया, तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग सात घायल है। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रेलगाड़ी के जो डिब्बे पटरी से उतरे उनमें एस3, एस4, एस5, एस6, एस7, एस8, एस9, एस10, एस11, दो अतिरिक्त स्लीपर कोच और दो जनरल डिब्बे हैं।
सक्सेना ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। रेलमंत्री पीयूष गोयल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
गोयल ने ट्वीट कर कहा, राहत और बचाव कार्य तुंरत शुरू कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के मानिकपुर में वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना।
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे की तरफ से मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये और साधारण रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये सहायता राशि के रूप में दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये और साधारण रूप से घायल यात्रियों के लिए 25,000 रुपये देने की घोषणा की है।
सक्सेना ने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद इलाहबाद में उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर और अन्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है।
उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर मानिकपुर के दोनों लाइनों में परिचालन बहाल कर दिया गया।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि वास्को डि गामा एक्सप्रेस ट्रेन सुबह सात बजकर 25 मिनट पर मानिकपुर से पटना के लिए रवाना हो गई।
अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) आनंद कुमार ने इससे पहले कहा था कि रेलवे ट्रैक में फ्रैक्चर की वजह से दुर्घटना हुई।
दो मृतकों की पहचान दीपक पटेल (25) और उनके छह वर्षीय पुत्र गोलू के रूप में हुई है जो बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं। एक अन्य 25 वर्षीय यात्री की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
एक अन्य घटना में, ओडिशा के खुर्दा रोड में पारादीप-कटक मालगाड़ी के 14 डब्बे पटरी से उतर गए।
पूर्व तटीय रेलवे के प्रवक्ता (इसीओआर) जे.पी. मिश्रा के अनुसार, मालगाड़ी में कोयला था और यह गोरखनाथ-रघुनाथपुर के पास बेपटरी हो गई। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।
मिश्रा ने कहा, कटक से 45 किलोमीटर और पारादीप से 38 किलोमीटर दूर दुर्घटना सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर हुई।
उन्होंने कहा कि 12 डब्बे झुके हुए थे, जिन्हें क्रेन से सही कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, गार्ड ने सबसे पहले नजदीकी स्टेशन को सूचित किया। नियंत्रण कक्ष को तत्काल सूचित किया गया।
इसीओआर जनरल मैनेजर उमेश सिंह ने खुर्दा रोड डिवीजन से जांच समिति का गठन करने और विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।