‘सुपर 30’ की टीम को आनंद कुमार ने प्रोत्साहित किया
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)| फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज को अभी पूरा एक साल बाकी है। वहीं गणितज्ञ आनंद कुमार ने फिल्म की टीम को प्रोत्साहित किया। वह फिल्म की टीम को दिन-रात काम करता देख भावुक हो गए। गणितज्ञ ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, समय हमेशा चलता रहता है। यह कभी बंद नहीं होता और ना ही थकता है। यह एक चरम से दूसरे चरम, मुसीबत से खुशी में बदलता रहता है, लेकिन यह सब कुछ अपनी प्रगति में बनाए रखता है। इसे कभी बंद या नियंत्रित नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसकी अपनी एक गति है। यह बस चला ही जाता है और अपने अनुसार अपनी दिशा बदलता रहता है।
इसके आगे उन्होंने लिखा, जरा सोचो, प्रसिद्ध पटकथा लेखक संजीव दत्ता ने पहली बार मेरी जीवनी पर आधारित फिल्म की पटकथा लिखे हुए आज किस तरह आठ साल बीत गए हैं। कुछ इसी तरह समय गुजर जाता है, कभी-कभी तो हमें इसकी गति का भी आभास नहीं होता।
उन्होंने लिखा, आज से ठीक एक साल बाद, 23 नवंबर, 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी। मुझे टीम पर पूरा विश्वास है कि जिस तरह पूरी टीम इस परियोजना में तल्लीन है, दिन-रात इस लार काम कर रही है, मैं आश्वस्त हूं समय हमेशा इस फिल्म को याद रखेगा।
ऋतिक रोशन इस फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
फिल्म आनंद कुमार और कुछ वर्ष पहले शुरू हुए उनके प्रसिद्ध सुपर 30 प्रोग्राम के इर्द-गिर्द घूमती है। उनके इस प्रोग्राम ने 30 इडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) उम्मीदवारों को एंट्रेंस टेस्ट पास करने में मदद की थी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘सुपर 30’ विकास बहल द्वारा निर्देशित है।