पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे वाटलिंग
वेलिंग्टन, 24 नवंबर (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वाटलिंग वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। वह पीठ के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहे हैं। वह इस मैच में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं।
वेबसाइट ईएसीपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम ब्लंडेल उनका स्थान लेने के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि इस पर अंतिम फैसला न्यूजीलैंड-ए और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के बाद लिया जाएगा।
प्लंकट शील्ड में नॉर्थन डिस्ट्रिक की तरफ से खेलने वाले वाटलिंग ने टूर्नामेंट के पिछले चार मैचों में विकेटकीपिंग नहीं की। वह हालांकि किवी टीम का हिस्सा रहेंगे। अगर वह इस मैच में नहीं खेलते हैं तो वह 2013 में हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट मैच के बाद पहली बार चोट के कारण बाहर बैठेंगे।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच एक दिसंबर से वेलिंग्टन में शुरू होगा।