जल संरक्षा के लिए जनांदोलन जरूरी : राम नाइक
बांदा, 23 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने यहां गुरुवार को कहा कि बुंदेलखंड में जल संरक्षण के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने की जरूरत है और इसे जनांदोलन के रूप में किया जाना चाहिए।
वे यहां कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि बुंदेलखंड में जल संरक्षण के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने चाहिए और इसे जनांदोलन के रूप में किए जाने की जरूरत है।
उन्होंने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा, सफलता को शॉर्टकट के बजाय परिश्रम से हासिल करना चाहिए।
राज्यपाल ने छह छात्रों को पदक और 87 छात्रों को उपाधियां बांटने के अलावा विश्वविद्यालय के वानकी भवन का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डॉ. ए.के. सिंह के अलावा कृषि विभाग से जुड़े कई अधिकारी भी शामिल रहे।